जिले की मांग को लेकर कोर कमेटी की बैठक हुई आयोजित।
हजारों की संख्या में जयपुर करेंगे कूच
मालपुरा (टोंक) – मालपुरा को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर कल शनिवार को शहर के महेश सेवा सदन में जिला बनाओ कोर कमेटी के नेतृत्व में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मालपुरा शहर के आमजन ने सेंकडो की संख्या में उपस्थित होकर मालपुरा को जिला बनाए जाने को चर्चा की। बैठक में जिला बनाने को लेकर उपखण्डवासियों ने उग्र आंदोलन करने के साथ साथ मुख्यमंत्री से मिलने के सुझाव दिए।
बैठक में कोर कमेटी के जतन चौधरी ने बताया कि मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में जयपुर कूच करने तथा जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मालपुरा को जिला बनाए जाने की मांग करने, ट्रेक्टर रैली एवं जयपुर में पड़ाव डालने को लेकर सदन के सामने प्रस्ताव रखकर सदन की राय चाही गई। बैठक में मौजूद एडवोकेट रघुवीर सिंह आखतडी ने कहा कि अब हमें मालपुरा को जिला बनाए जाने को लेकर उग्र आंदोलन करना होगा।
उग्र आंदोलन को लेकर पूरे मालपुरा का चक्का जाम करना पड़ेगा तथा शहर के चारों तरफ से निकलने वाली सड़क मार्ग को बंद करना होगा। साथ ही आने वाले चुनाव में मालपुरा जिला नहीं तो वोट नहीं देने की बात कही। वही सुरेश अजमेरा ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि टोडारायसिंह से जयपुर तक पदयात्रा निकाली जाए। साथ ही जिला नहीं तो वोट नहीं देने की बात कही। वही एडवोकेट रवि कुमार जैन ने कहा कि सदन का जो निर्णय है, वही मेरा निर्णय है। मैं तन मन धन से सदन के साथ हूं।
वहीं बैठक में छोटू लाल नागा एवं आदर्श विद्या मंदिर के गुरुजी मथुरा लाल गुर्जर ने कहा कि इस आंदोलन को जन-जन का आंदोलन बनाते हुए मालपुरा में बड़ा आंदोलन किया जाना चाहिए। वहीं पंचायत समिति सदस्य रूपचंद अकोदिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य किशनलाल फागोडिया, एडवोकेट नंदकिशोर सैनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाष गालव, पार्षद युधिष्ठिर सिंधी, जिला परिषद सदस्य किशन लाल बैरवा, पूर्व प्रधानाचार्य गोपीलाल बैरवा, राम गोपाल चौधरी सहित अन्य नागरिकों ने जयपुर कूच करने की सलाह दी। बैठक के अंत में कोर कमेटी के जतन लाल जाट ने खड़े होकर जयपुर कूच करने का सदन से निर्णय मांगा। जिस पर बैठक में मौजूद उपखंड क्षेत्र के नागरिकों ने अपना समर्थन दिया तथा 15 से 17 सितंबर को हजारों की संख्या में चौपहिया वाहनों के माध्यम से जयपुर कूच करने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए एक – दो दिन में तारीख, स्थान व समय का निश्चित करके पूरे सदन व आमजन को अवगत करवा दिया जाएगा। वही घुमंतू जाति की तहसील कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सदन में उपस्थित होकर मालपुरा को जिला बनाने के लिए समर्थन पत्र देने के साथ हजारों की संख्या में जयपुर कूच करने का सहयोग देने का वादा किया। गौरतलब है की मालपुरा को जिला बनाए जाने को लेकर लगातार पिछले 165 दिनों से आमजन द्वारा संघर्ष किया जा रहा है। साथ ही जिला बनाए जाने को लेकर शहर के मुख्य चौराहे व्यास सर्किल, उपखण्ड अधिकारी आवास के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे पूर्व मे जिला बनाए जाने को लेकर कई प्रकार के आंदोलन एवं आमरण अनशन किए जा चुके हैं।