Chief Editor
पत्रकारों के खिलाफ अभद्र भाषा का मामला, पत्रकार संघ ने सौंपा एडीएम को ज्ञापन
मालपुरा (टोंक) – पत्रकार के साथ गाली गलौज व धमकी देने का मामला। पत्रकार संघ हुआ एकजुट, सौंपा एडीएम व एडिशनल एसपी मालपुरा को ज्ञापन। ज्ञापन सौंप कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। उल्लेखनीय हैं कि स्थानीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने 12 अगस्त को भाजपा के बूथ विजय संकल्प कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को पत्रकारों के खिलाफ उकसाने का कार्य किया था। साथ ही अभी दो तीन दिन पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता – करुणानिधि शर्मा निवासी टोडारायसिंह द्वारा ई न्यूज़ के फाउंडर मुकेश दाधीच के साथ मोबाइल पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था।
जिसको लेकर आज पत्रकार संघ मालपुरा के नेतृत्व में पत्रकारों द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार त्यागी व एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News