Breaking News

आजादी के 75 साल बाद ग्रामीणों को मिली बस सेवा, भरतराज चौधरी के प्रयास लाए रंग।

आजादी के 75 साल बाद ग्रामीणों को मिली बस सेवा,
भरतराज चौधरी के प्रयास लाए रंग।
मालपुरा (टोंक) – देश को आजादी मिले लगभग 75 साल से ऊपर हो गए लेकिन अब तक भी कई ग्रामीण क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के भी कई गांव आज तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित ही रहे। उपखण्ड की आँटोली ग्राम पंचायत की बात करें तो कुहाड़ा और ग्राम पंचायत मुख्यालय आँटोली ऐसे गाँव है जहां आज तक बस सेवा भी नहीं थी। लेकिन कहते हैं ना दुःख दूर करने के लिए भगवान इंसान के रूप में मसीहा भेज देता है। इस ग्रामीण जनता के लिए जिला परिषद सदस्य भरतराज चौधरी इंसान के रूप में मसीहा बनकर आए। भरतराज चौधरी ने ग्रामीण जनता की समस्याओं को समझा और इन गांवों को  बस सेवा से जोड़ने का प्रण ले लिया। जिला परिषद सदस्य भरतराज चौधरी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्या से अवगत करवाते हुए इन गांवों को बस सेवा से जोड़ने की मांग की।
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ग्रामीणों की समस्या को समझा और पायलट की अनुशंसा पर परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने ग्राम पंचायत आँटोली के इन गांवों को बस सेवा से जोड़ने की स्वीकृति जारी कर दी। मुख्य प्रबंधक टोंक आगार ने भी कार्यालय आदेश जारी करते हुए बस सेवा के मार्ग में वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिए। यह बस सेवा अडूस्या, कुहाड़ा होती हुई ग्राम पंचायत मुख्यालय आँटोली तक शुरू हुई।
जब पहली बार सरकारी बस गांव में पहुंची तो ग्रामीण खुशी के मारे झूम उठे। ग्रामीण जनता ने जिला परिषद सदस्य भरतराज चौधरी का भव्य स्वागत सम्मान किया।
अब सवाल यह उठता है कि अपने आपको स्थानीय बताकर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे घासीलाल चौधरी ने अपने स्वयं के गांव के लिए बस सेवा की मांग आज तक क्यों नहीं की ? मालपुरा टोडारायसिंह की जनता को विकास के बड़े बड़े सपने दिखाने वाले कोंग्रेस पीसीसी सदस्य घासीलाल चौधरी का पैतृक गांव ही आजादी के 75 सालों बाद भी बस जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा।
घासीलाल चौधरी भामाशाह व समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। क्षेत्र में भामाशाह के रूप में पहचाने जाने वाले घासीलाल चौधरी ने बहुत बड़ा प्रतिभा सम्मान समारोह व युवा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया था। समाजसेवा में अपना तन मन धन लुटाने वाले घासीलाल चौधरी अपने ही गांव को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं ? अब आमजनता भी यह सोचने को मजबूर हो रही है क्या यह सब विकास के दावे केवल चुनावी स्टंट है या फिर ओर कुछ।
वही क्षेत्र से दो बार विधायक का चुनाव जीत चुके वर्तमान विधायक कन्हैया लाल चौधरी जिन्होंने भी इन ग्रामीण जनता की समस्या को समझा नहीं और ग्रामीण जनता की समस्या से बेखबर ही रहे।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …