Breaking News

जिले में 23 करोड़ 41 लाख की लागत से 43 किमी गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का होगा निर्माण

जिले में 23 करोड़ 41 लाख की लागत से 43 किमी गांवों को जोड़ने वाली सड़कों का होगा निर्माण

टोंक, 31 जुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पर टोंक जिले में 23 करोड़ 41 लाख की लागत से बनने वाली लगभग 43 किमी गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण का वर्चुअली शिलान्यास किया।
इन सड़कों का होगा निर्माण
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि ग्राम चांदली से उतरना, हिसामपुर से गोपालपुरा, एसएच-152 से सरकावास, एसएच-148 डी से हमीरपुर, सतवाड़ा से खेड़ा बालाजी, सांस विलेज से अमरपुरा, सोड़ा बावड़ी विलेज से नारायणपुरा, देशमा से इस्लामनगर, बहड़ से भूरू बुल्या, सिरस से मेहताबपुरा, निवाई खंडदेवत से गोविंदपुरा तक सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
इसी प्रकार ग्राम वनस्थली जोधपुरिया से जुगलपुरा खुर्द, एसएच-116 से इशाकपुरा, प्यावड़ी से कल्याणपुरा जाटान, एसएच-121 से देवपुरा, निमोला से सरदारपुरा, एसएच-37ए (गणेती) से गणेशगंज, एसएच-116 (बावड़ी) से देवपुरा, एसएच-116 से सदापुरा, बरवास लांबा से क्यारिया एवं एसएच-116 से नारायणपुरा तक कुल 23 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से 42.50 किमी गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण किया जाएगा।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …