Breaking News

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव कृषि ऑडिटोरियम में 27 को

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव कृषि ऑडिटोरियम में 27 को

टोंक, 25 जुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरुवार, 27 जुलाई को प्रातः साढ़े दस बजे इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव कृषि ऑडिटोरियम टोंक में आयोजित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना ने बताया कि लाभार्थी उत्सव में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जिले के लाभार्थियों से संवाद कर उनके खाते में सब्सिडी राशि हस्तांतरित करेंगे।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत राज्य सरकार बीपीएल और उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के खाते में गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये से अधिक लगने वाली राशि सब्सिडी के रूप में हस्तांतरित कर रही है। बीपीएल और उज्ज्वला योजना के तहत जिन लोगों को कनेक्शन मिले हुए हैं, उन्हें 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि लाभार्थी उत्सव के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Check Also

03 लाख 21 हजार तीन सौ तीन रुपये गौशाला सहयोगार्थ किए भेंट

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor 03 लाख 21 हजार तीन सौ तीन …