Chief Editor
फूलचंद लांगड़ी ने गांव गांव किया जनसंपर्क, जगह जगह किया गया भव्य स्वागत
मालपुरा (टोंक) – समाजसेवी फूलचंद लांगड़ी का जनसंपर्क जारी। गांव गांव में लांगड़ी ने किया आमजन से जनसंपर्क। लांगड़ी का जगह जगह ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत। युवाओं का मिल रहा है अपार जनसमर्थन। फूलचंद लांगड़ी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि एक कदम बदलाव की ओर बढाने से ही काम होगा। पिछले 10 सालों में कितना विकास हुआ, यह आमजनता भली भांति जानती है। अबकी बार बदलाव करने से ही होगा विकास कार्य।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News