Breaking News

डिग्गी नुक्कड़ से लावा की तरफ सड़क पर बने गड्ढे, हादसे को दे रहे न्यौता, वाहन चालक परेशान

डिग्गी नुक्कड़ से लावा की तरफ सड़क पर बने गड्ढे, हादसे को दे रहे न्यौता, वाहन चालक परेशान

मालपुरा (टोंक) – उपखंड के डिग्गी नुक्कड़ से लावा रोड़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर सड़क के बीचो-बीच गहरे गहरे गड्ढे बन चुके हैं। सड़क पर गड्ढे होने के कारण हर रोज 10 से 20 वाहनों में पंचर या टायर फट रहे हैं तथा सड़क पर गड्ढों के कारण कहीं वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। सड़क के दोनों तरफ पेड़ पौधे,बबूलों की बड़ी-बड़ी टहनियों की कटाई छंटाई नहीं होने के कारण, वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नुक्कड़,धोली, लावा के ग्रामीणों ने बताया कि 10 से 15 दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क के गड्ढों की कोरी लीपापोती करके पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपनी वाह वाह लूटनी चाही लेकिन फिर भी समस्या पूर्व की भांति जस की तस बनी हुई है। अधिकारी कुंभकरण की नींद से उठने का नाम तक नहीं ले रहे, अधिकारियों को इंतजार है कि कब हो हादसा,तब हो सड़कें रिपेयरिंग। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है की जल्दी ही सड़क पर बने हुए गड्ढों की रिपेयरिंग तथा सड़क के दोनों तरफ लगे हुए पेड़-पौधे की कटाई-छंटाई का कार्य शुरू किया जाए।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …