इंपिरिअल हाइजीन् डेंटल क्लिनिक का शुभारंभ
आधुनिक तकनीक से होगा दांतों का उपचार
टोंक। शहर के अनुप्रिया हॉस्पिटल के समीप हायर सैकेण्डरी चौराहे पर स्थित इंपिरिअल हाइजीन् डेंटल क्लिनिक का भव्य शुभारंभ सोमवार, 9 जुलाई को वरिष्ठ दंत चिकित्सक (बीडीएस) डॉ. विजेंद्र सैनी, गहलोत नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. प्रदीप गहलोत, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष फरीद खान टोपी वाले एवं पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष तुर्राब अली ने समारोहपूर्वक फीता काटकर किया।
क्लिनिक के निदेशक डेंटल हाइजिनिस्ट (डीडीएच) शहीर अफ़ाक ने बताया कि क्लिनिक में आधुनिक तकनीक द्वारा एक्स-रे, रुटकैनल ट्रिटमेंट, दांतों की सफाई, दांत निकालना, फिक्स दांत लगाना, क्लिप द्वारा दांतों को सीधा करना, कॉसमेटीक ट्रिटमेंट, छोटे बच्चों के दांतों का उपचार तथा अक्कल की दाढ़ एवं टेढ़े-मेढ़े दांत सहित सभी प्रकार के दांतों का उपचार आधुनिक मशीनों द्वारा किया जाएगा।
शुभारंभ अवसर पर डॉ. आरके शर्मा, मदरलैण्ड महाविद्यालय के निदेशक कमलेश सिंगोदिया, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कासलीवाल, समाजसेवी राजेन्द्र कुमार बैरवा, उपप्रधानाचार्य शाहीन अफरोज, फैजान खान आर्किटेक्चर, कॉलोनाइजर्स अजमल खान, उद्योगपति अख्तर नवाब, खलील अहमद, मास्टर इकराम नद्दाफी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस संगठन मंत्री एहसान बाबा, अनीसुर्रहमान, आफताफ नल वाले सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।