Breaking News

जिले के 1 लाख 29 हजार 178 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खातों में आई 29 करोड़ 92 लाख 16 हजार रुपये से अधिक रकम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए

जिले के 1 लाख 29 हजार 178 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के खातों में आई 29 करोड़ 92 लाख 16 हजार रुपये से अधिक रकम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए
टोंक, 11 जुलाई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी उत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित कृषि ऑडिटोरियम में मंगलवार को प्रातः 12 बजे आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जिले के 1 लाख 29 हजार 178 सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के खातों में 29 करोड़ 92 लाख 16 हजार रुपये से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। साथ ही, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जिले के लाभार्थियों से संवाद भी किया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेंद्र सिंह ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियांे को 1 मई 2023 से न्यूनतम एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिये जाने से 75 वर्ष तक की आयु के पात्र लाभार्थियों को वर्तमान में देय 500 एवं 750 रुपये से बढ़कर एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।
लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान, एसीईओ मुरारीलाल शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक संदीप कुलश्रेष्ठ, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नितेश कुमार जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सरोज मीणा, संगीता दीपक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …