Chief Editor
जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित
टोंक, 7 जुलाई। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन आदि पर विस्तृत चर्चा की। जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न चरणों मंे लक्ष्य निर्धारित कर आमजन को लाभान्वित करे। उन्होंने जिले की समस्त स्कूलों, ग्राम पंचायत भवनों, चिकित्सालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों तथा हर घर नल के माध्यम से लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में खराब हैंडपंपों की सूचना मिलते ही उनकी मरम्मत की जाए। रोड़ कटिंग का कार्य कटर के माध्यम से करें। साथ ही, पर्याप्त गहराई, गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग एवं रेस्टोरेशन का कार्य समय पर किया जाए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के आरके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News