Breaking News

बरसाती पानी की निकासी के लिए अगर अतिक्रमण तोडना भी पडे तो तोडेगे- पालिकाध्यक्ष सोनी

बरसाती पानी की निकासी के लिए अगर अतिक्रमण तोडना भी पडे तो तोडेगे- पालिकाध्यक्ष सोनी
मालपुरा (टोंक) – मालपुरा शहर में बरसात के मौसम में थोड़ी सी बारिश से ही दुकानों व घरो में बरसाती पानी भरने की समस्या शहर में आम हो गई है। थोड़ी सी बारिश क्या हुई कि पूरा बाजार ही तालाब बन जाता है। बरसाती पानी के निकास की उचित व्यवस्था नहीं होने व नालों पर कब्जा कर निर्माण करने से बरसाती पानी का निकास नहीं हो पाता है। जिससे पूरा बरसात का पानी बाजार में ही भरा रहता है।
शहर के बस स्टेण्ड, महावीर मार्ग, सिन्धी कॉलोनी, ट्रक स्टेण्ड, नवीन मण्डी बाजार सहित मालपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश में ही पानी भरने की आ रही शिकायतों के निस्तारण के लिए नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी व अधिशाषी अधिकारी राजपाल बुनकर ने कल मौका मुआयना किया तथा मौके पर नालों में भरी गन्दगी मलबों को बाहर निकलवाने के निर्देश देते हुए अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने कहा कि यदि बरसाती पानी के निकास में कोई परेशानी आ रही हो और कोई अतिक्रमण तोड़ना भी पड़े तो उसे तोड़कर जनता को राहत प्रदान करेंगे।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …