Chief Editor
च्यवनगौड़ ब्राह्मण समाज ने विभिन्न मांगो को लेकर पालिकाध्यक्ष सोनी को सौंपा मांगपत्र
मालपुरा (टोंक) – च्यवनगौड़ ब्राह्मण समाज मालपुरा द्वारा प्रस्तावित कार्यों की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी को आज मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अवगत कराया गया कि च्यवनगौड़ ब्राह्मण समाज मालपुरा द्वारा प्रस्तावित कार्यों की सूची सौंपकर आपसे सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। ज्ञापन में बताया गया कि वर्षों से समाज कृषि कार्यों पर निर्भर है तथा मालपुरा में समाज के लगभग 200 परिवार निवास करते हैं जो मालपुरा की उन्नति समृद्धि एवं आन बान शान के लिए हमेशा तत्पर रहते है। च्यवनगौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से च्यवनगौड़ ब्राह्मण समाज मालपुरा की धर्मशाला के लिए जगह का चिन्हीकरण कर शीघ्र आवंटन किए जाने की मांग की गई है। च्यवनगौड़ ब्राह्मण समाज के मोक्ष धाम, अजमेर रोड गुर्जर धर्मशाला के सामने पर सामुदायिक भवन का निर्माण, मोक्ष धाम पर टीन शेड और चारदीवारी निर्माण कार्य की मांग की गई है। इसी प्रकार पुरानी तहसील बम्ब तालाब अस्थल घाट की पाल पर स्थित समाज के मोक्ष धाम पर टीन शेड और चारदीवारी के काम की मांग की गई है। पालिका अध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने उपस्थित सभी च्यवनगौड़ ब्राह्मण समाज बंधुओं को भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही मांग पत्र पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, जगमोहन शर्मा, हनुमान शर्मा, मुकेश शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, रामपाल, सत्यनारायण, रामअवतार शर्मा, रामरतन पटवारी सहित अन्य समाज बंधु मौजूद रहे।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News