Breaking News

संभागीय आयुक्त चौथीराम मीणा ने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

संभागीय आयुक्त चौथीराम मीणा ने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।

आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने के दिए निर्देश

टोंक, 23 जून। संभागीय आयुक्त अजमेर चौथीराम मीणा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को योजनाओं से लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, मुख्यमंत्री बजट घोषणा क्रियान्विति एवं अन्य बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच करने तथा गुणवत्ताहीन खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के सीएमएचओ डॉ. एसएस अग्रवाल को निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओं को निर्देश दिए कि निःशुल्क दवा एवं जांच योजना तथा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र व्यक्तियों का अधिकाधिक पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि विवाहित जोड़ों का 100 प्रतिशत विवाह प्रमाणीकरण होना चाहिए। उन्होंने अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को लाभान्वित करने तथा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत युवाओं को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहे। साथ ही, उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, रसद विभाग, कृषि, शिक्षा एवं विद्युत विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की मंशानुरूप कार्य करें तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशलदान, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा, उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी, एसीईओ मुरारीलाल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मीना लसारिया, जिला रसद अधिकारी मोहन लाल देव, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

03 लाख 21 हजार तीन सौ तीन रुपये गौशाला सहयोगार्थ किए भेंट

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor 03 लाख 21 हजार तीन सौ तीन …