Breaking News

अवैध गैस रिफलिंग से हुआ हादसा, खबरें प्रकाशित होने के बाद भी क्यों नहीं जागा प्रशासन ?

अवैध गैस रिफलिंग से हुआ हादसा, खबरें प्रकाशित होने के बाद भी क्यों नहीं जागा प्रशासन ?

मालपुरा (टोंक) – मालपुरा शहर में चल रहे अवैध गैस रिफलिंग के कारोबार को लेकर मीडिया ने लगातार कई बार खबरें प्रकाशित की थी। लेकिन खबरें प्रकाशित होने के बाद भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा सख्त कदम नही उठाये गए। आज दूध डेयरी चौराहे के पास अवैध गैस रिफलिंग की वजह से एक मारुति वैन जलकर राख हो गई। साथ ही पास में खड़ी दूसरी कर भी आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था और जान माल की हानि भी हो सकती थी। आवासीय कॉलोनी में अवैध गैस रिफलिंग का कार्य पुलिस थाने से महज कुछ दूरी पर ही चल रहा है।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …