Breaking News

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र

मालपुरा (टोंक) – कस्बे के शास्त्री नगर स्थित अम्बेडकर भवन स्थित मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान के तत्वावधान में महिलाओं व बालिकाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉ ललिता वर्मा, पार्षद केलाशी देवी, संस्थान संस्थापक नोरत मल वर्मा ने फिता काटकर निशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया, डॉ ललिता वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलंबन के दृष्टिकोण से सिलाई के माध्यम से स्वरोजगार प्रदान करने के लिए इस निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की शुरुआत की गई है। सिलाई प्रशिक्षण केंद्र से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा। और उन्होंने कपड़े का थेला बनाकर महिलाओं को प्रेरित किया। महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। संस्थान संस्थापक नोरत मल वर्मा ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षिका आशा देवी ने महिलाओं व बालिकाओं का पंजीकरण किया गया है, जिन्हें सिलाई व कटाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पार्षद केलाशी देवी ने कहा कि बेटियों को निशुल्क प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाने से सशक्तसमाज का जहां निर्माण होगा, वहीं नारी सशक्तीकरण को बल भी मिलेगा। समाज सेवी गजेंद्र बोहरा संस्थान के कार्यों कि प्रशंसा करते हुए कहा यह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, ताकि महिलाएं प्रशिक्षित होकर अपना स्वरोजगार कर सकें।

Check Also

बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, आमजन बहाव क्षेत्र में आवागमन नहीं करें

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी, …