कल यहां लगेंगे महंगाई राहत कैंप
टोंक, 20 जून। जिले में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों-शहरों के संग अभियान के तहत बुधवार को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शिविर लगाये जाएंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीना ने बताया कि उपखंड टोंक के ग्राम अरनियामाल के राजीव गांधी सेवा केंद्र में, उपखंड देवली के ग्राम देवली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महंगाई राहत कैंप लगाये जाएंगे। इसी प्रकार उपखंड निवाई के ग्राम दहलोद एवं तुर्कीया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में, उपखंड उनियारा के ग्राम मंडावरा एवं सोप के राजीव गांधी सेवा केंद्रों में, उपखंड टोडारायसिंह के ग्राम कुहाड़ा बुजुर्ग एवं उनियाराखुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में, उपखंड मालपुरा के ग्राम सोडा बावड़ी एवं चावंडिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तथा उपखंड पीपलू की ग्राम पंचायत जंवाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महंगाई राहत शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि टोंक जिले के नगर परिषद क्षेत्र में स्थित कार्यालय सार्वजनिक निर्माण विभाग, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी टोंक में, उपखंड देवली के गौतम आश्रम घोसी मोहल्ला में आयोजित होगा। एडीएम ने बताया कि उपखंड मालपुरा के हनुमान जी की बगीची आदर्श नगर में एवं टोडारायसिंह के पंचायती नोहरा देशवाली मोहल्ला में महंगाई राहत एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर आयोजित होंगे।
Check Also
गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …