Breaking News

भूमाफिया कब्जा कर बेच रहे हैं सरकारी जमीन

भूमाफिया कब्जा कर बेच रहे हैं सरकारी जमीन

मालपुरा (टोंक) – नगर पालिका क्षेत्र में भू माफियाओं का अतिक्रमण का बड़ा खेल । भू माफिया सरकारी जमीन पर दबंगई से कब्जा कर धड़ल्ले से अवैध अतिक्रमण कर बेच रहे हैं सरकारी जमीन। आपको बता दें कि भू माफिया पहले तो दबंगई से सरकारी जमीन पर मिट्टी या पत्थर डालकर कब्जा करते हैं। फिर गरीब तबके के लोगों को झांसे में फंसाकर स्टाम्प पर सरकारी जमीन का बेचान नामा तक कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला पालिका के वार्ड नं 2 में आया है। जहां बाहरी दबंग लोग आकर अवैध कब्जा कर रहे हैं। वार्डवासी इन दबंगो के सामने डर के कारण कुछ बोल नहीं पाते हैं। और यह भू माफिया लाठी के बल पर कब्जा कर गरीब लोगों के जीवनभर की कमाई लाखों रु खुलेआम लूट रहे हैं। सूत्रों की माने तो पालिका प्रशासन के कर्मचारियों की मिलीभगत से ही यह सारा खेल चल रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या पालिका प्रशासन इन भू माफियाओ के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी या फिर यह खेल यूं ही चलता रहेगा। और गरीब तबके के लोग यूं ही अपने जीवनभर की मेहनत की कमाई लुटाते रहेंगे।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …