भू माफियाओं के चुंगल में फंसकर गरीब तबका लुटा रहा अपने गाढ़े पसीने की कमाई
मालपुरा (टोंक) – मालपुरा शहर में भू माफियाओं का बढ़ता मकड़जाल । भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर लूटा जा रहा है गरीब तबके के लोगों को । सूत्रों की माने तो पहले भू माफिया दबंगई से खाली पड़ी सरकारी भूमि पर कब्जा करते है। फिर गरीब तबके के लोगों को झांसे में ले और लाखों रु लेकर कब्जा सम्भला देते है। गरीब तबके के लोग भी अपने सपनों का आशियाना बनाने के चक्कर मे इन भू माफियाओ के मकड़जाल में फंस जाते हैं। और गाढ़े पसीने से कमाई अपनी जीवन भर की पूँजी सिर पर छत बनाने के लिए इन भू माफियाओ को दे देते हैं। पालिका के वार्ड नं 2 में स्थित तालाबी क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण में भी कुछ ऐसा ही खेल चल रहा सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं से कब्जा लेकर गरीब तबके के लोगों कई जगह पक्का निर्माण तक कर लिया है।
निर्माण करने के पीछे भी एक कारण है कि जनप्रतिनिधियों या भू माफियाओ द्वारा इनको झूठा आश्वासन दे दिया जाता है कि आपके मकान का पट्टा आपको मिल जाएगा। पट्टे के नाम पर फिर गरीब तबके के लोगों को लूटा जाता है। अगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण करने के समय ही कार्यवाही कर दे तो सैंकड़ो परिवार इन भू माफियाओ के चुंगल में फंसने से बच सकते हैं। लोगों से मिली जानकारी में कई भू माफियाओं के नाम भी सामने आ रहे हैं।