Breaking News

जिला कलेक्टर के निर्देश पर पेयजल लाईनों से अवैध नल कनेक्शन हटाए

जिला कलेक्टर के निर्देश पर पेयजल लाईनों से अवैध नल कनेक्शन हटाए
टोंक, 9 जून। जिले में तेज गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल पेयजल वितरण की सप्लाई, खराब हैंडपंपों की समय पर रिपेयरिंग, पेयजल वितरण लाइनों से अवैध कनेक्शन हटाने, पाईप लाइनों के लीकेज ठीक करने एवं अन्य पेयजल स्त्रोतों से लोगों को समय पर पानी की उपलब्धता हो, इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है कि आमजन को पेयजल के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
जिला कलेक्टर ने जिले के उपखंडों की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बीसलपुर पेयजल परियोजना की पीएसपी पाईप लाइनों में अवैध कनेक्शनों को हटाने तथा कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर अन्य कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी के तहत शुक्रवार को उपखंड देवली की ग्राम पंचायत दूनी, बीसलपुर (रतनपुरा) में अवैध नल कनेक्शन हटाने की कार्रवाई की गई। उपखंड पीपलू की उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा ने बताया कि पीपलू में 7 अवैध नल कनेक्शन हटाए गए। उपखंड निवाई की ग्राम पंचायत दहलोद एवं उपखंड उनियारा के ग्राम खैरली में पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही की गई।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …