Breaking News

शैतान सिंह को 25 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की मिली गारंटी

शैतान सिंह को 25 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की मिली गारंटी
टोंक – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश भर में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैंप हर व्यक्ति को किसी न किसी तरह की राहत दे रहे हैं। लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए उनके घर के नजदीक कैंप लगाकर उनका पंजीकरण किया जा रहा है। टोंक जिले के मालपुरा उपखंड के ग्राम टोरड़ी के रहने वाले शैतान सिंह आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित थे। उन्होंने अपनी समस्या शिविर में उपस्थित उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह एवं विकास अधिकारी सतपाल कुमावत को बताई।
शिविर में मौजूद जिला परिषद सदस्य ने शैतान सिंह की समस्या का तत्काल समाधान करते हुए 850 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर उनको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 10 लाख रुपये का गारंटी कार्ड प्रदान किया। कैंप में अपनी समस्या का तत्काल समाधान होने पर शैतान सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्थानीय प्रशासन को महंगाई राहत एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान आयोजित करने पर धन्यवाद दिया।

Check Also

03 लाख 21 हजार तीन सौ तीन रुपये गौशाला सहयोगार्थ किए भेंट

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor 03 लाख 21 हजार तीन सौ तीन …