सोना देवी को मिला विधवा पेंशन का लाभ
टोंक, 7 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुआई में राज्य सरकार महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के जरिये जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर निराश्रित महिलाओं समेत सभी वर्गों को राहत प्रदान कर रही है। टोंक जिले के मालपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत टोरड़ी में आयोजित शिविर में विधवा महिला सोना देवी को पेंशन और उनके बच्चों को पालनहार योजना से लाभान्वित किया गया।
ग्राम पंचायत टोरड़ी की रहने वाली सोना देवी कहार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान में उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह और विकास अधिकारी सतपाल कुमावत को बताया कि वह विधवा हैं तथा उन्हें आर्थिक दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने उपखंड अधिकारी से खुद की पेंशन और बच्चों को पालनहार योजना का लाभ देने की गुहार लगाई। इस पर उपखंड अधिकारी ने उनके प्रकरण को जांच में सही पाने पर कैंप में उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिक को तत्काल ऑनलाइन आवेदन कराने के निर्देश दिए। कार्मिक ने विधवा पेंशन का ई-मित्र से आवेदन करवाया तथा दोनों सक्षम स्तरांे से अनुमोदित करवाया। इससे सोना देवी को पेंशन एवं उनके 2 बच्चांे प्रिया व रिया को पालनहार योजना का लाभ मिल गया। साथ ही, उन्हें महंगाई राहत कैंप में राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया। योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिलने से सोना देवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दिया।
Check Also
कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत किसान सभा का आयोजन
🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor कडीला में बीज उपचार अभियान के अंर्तगत …