Breaking News

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
टोंक, 25 मई। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहायक निदेशक लोक सेवाएं, टोंक भारत भूषण गोयल, जिला परिषद के एसीईओ मुरारी लाल शर्मा समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने गर्मियों के सीजन को मद्देनजर रखते हुए पेयजल और बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता (एसई) से जिले में पेयजल से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की रिपोर्ट ली। जिला कलेक्टर ने एसई को निर्देश दिए कि जिले में खराब हैंडपंपों की संख्या की सूची दें और इन्हें जल्द से जल्द ठीक कराएं। जो नए हैंडपंप लगाए जाने हैं, उनकी जानकारी भी मांगी। कलेक्टर ने एसई से दूषित पानी की आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) से अस्पताल में मशीनें दुरुस्त होने सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि डॉक्टरों एवं अन्य कार्मिकों को एक साथ अवकाश नहीं दिया जाए। जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से जिले में पेंडिंग कृषि और घरेलू बिजली कनेक्शनों को लेकर समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय से पचेवर पशु चिकित्सालय में डॉक्टर नहीं होने की शिकायत की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि डॉक्टर का स्थानांतरण होने की वजह से पद खाली हो गया है। जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता से सड़कों एवं पुलों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की रिपोर्ट ली।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …