परित्यक्ता को पेंशन और बच्चे को पालनहार योजना का लाभ मिला
टोंक, 24 मई। महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान से लोगों के अटके काम तत्काल हो रहे हैं। टोडारायसिंह उपखंड की ग्राम पंचायत इन्दोकिया में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में परित्यक्ता सरिता शर्मा की पेंशन चालू की गई तथा उनके बच्चे का भी पालनहार योजना में पंजीकरण कर प्रमाण-पत्र जारी किया गया। सरिता ने बताया कि उनका विवाह करीब 12-13 वर्ष पूर्व में हुआ था। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह अपने पिताजी के पास रह रही हैं। उन्हें ग्राम पंचायत में आयोजित कैंप के बारे में पता चला तो उन्होंने कैंप प्रभारी को अपनी परेशानी बताई। इसके बाद शिविर प्रभारी ने तत्काल ही संबंधित विभाग को निर्देश देकर मेरा परित्यक्ता प्रमाण-पत्र और बच्चे का पालनहार योजना संबंधी प्रमाण-पत्र जारी करा दिया। सरिता ने अपनी पेंशन चालू होने और बच्चे को पालनहार योजना का लाभ मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य सरकार को प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया है।