Breaking News

सॉफ्टबॉल ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ उद्घाटन

सॉफ्टबॉल ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ उद्घाटन

मालपुरा (टोंक) – सॉफ्टबॉल ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ उद्घाटन। आज रविवार को रा उ मा वि लांबाहरिसिंह में ग्रीष्मकालीन सॉफ्टबॉल शिविर का विधिवत रूप से उद्घाटन हुआ। इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि तौसीफ अहमद ने शिविर से संबंधित जानकारी साझा की।

शिविर के प्रबंधक एवं मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय कोच मोहम्मद इस्लाम नकवी ने खेल के सॉफ्टबॉल खेल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। वही शाला के प्रधानाचार्य किशन लाल जाट ने मेहमानों का स्वागत सत्कार कर ऐसे शिविर हर वर्ष करवाने का आग्रह अतिथि, और ग्रामवासियों से किया। इस मौके पर प्रशिक्षक शंकरलाल जाट, परशुराम चौधरी महबूब अली, मंजू श्रेष्ठी, वीणा जाटोलिया, दुर्गा लाल नायक, सत्यनारायण शर्मा, गिरिराज खटीक इत्यादि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी रामेश्वर लाल चौधरी ने किया। शिविर में आज 23 छात्रों एवं 19 छात्राओं ने भाग लिया। यह जानकारी प्रबंधक एवं मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद इस्लाम नकवी ने दी।

Check Also

मालपुरा मंडल अध्यक्ष का चुनाव बना गले की फांस…? 

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा मंडल अध्यक्ष का चुनाव बना गले की …