Chief Editor
विधायक के बिगड़े बोल से आमजन में आक्रोश
मालपुरा (टोंक) – भाजपा के विधायक कन्हैया लाल चौधरी की यह कैसी बोखलाहट ? अनशनकारियों को बताया नशेड़ी और साथ देने वालों को बताया दो दो सौ रु का खर्चा लेकर बैठने वाले। विधायक के बिगड़े बोल से आमजन के साथ साथ कई भाजपा कार्यकर्ताओं में व्याप्त है आक्रोश | विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल । मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक ने तो पहले ही हाथ खड़े कर रखे हैं। जो प्रयास कर रहे हैं वो अनशनकारी विधायक को नशेड़ी और दो दो सौ रु में बैठने वाले लगते हैं। विधायक की बोखलाहट साफ नजर आ रही है। अब विधायक साहब को कौन समझाए चुनावी साल है और चुनाव नजदीक है। वहीं कोंग्रेसी तभी विधायक पर साध रहे हैं निशाना । साहब यह पब्लिक है सब जानती है, ऐसे बिगड़े बोल जनता रही है तोल ।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News