शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाउसिंग बोर्ड टोंक का अजमेर संभाग में कायाकल्प कार्यक्रम में प्रथम स्थान
टोंक, 19 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि कायाकल्प प्रोग्राम के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाउसिंग बोर्ड ने राज्य स्तर पर अजमेर संभाग में प्रथम स्थान पर प्राप्त किया है। शहरी कार्यक्रम प्रबंधक सिंघा राम गुर्जर ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर की साफ-सफाई सुंदरता एवं मरीजों को दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करना चिकित्सा संस्थान का दायित्व होता है। जिसमे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाउसिंग बोर्ड राज्य स्तर पर खरी उतरी है। इस सफलता के लिए चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अभिषेक छारोडिया, पब्लिक हेल्थ मैनेजर मोहम्मद शरजील खान, लैब टेक्नीशियन विपिन जैन, संपत जाट ,शबाना बी, शिमला चौधरी, लक्ष्मी सैनी, अल्का स्वामी, रेखा यादव, अक्षय जैन, अंकित शर्मा आदि कर्मचारियों की मेहनत और कार्य के प्रति निष्ठा का परिणाम है। कायाकल्प अवॉर्ड के लिए अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर, साफ सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण, इंफेक्शन कंट्रोल, मरीजों के लिए अन्य सुविधाएं, हाइजीन प्रमोशन में स्टाफ की ट्रेनिंग भी शामिल है, आमजन को कैसे स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जा सकता है व पर्यावरण संरक्षण शामिल है। रैंकिंग जारी से पहले मरीजों से संस्था की सेवाओं का फीडबैक लिया जाता है।