Breaking News

खाकी ने निभाया मानवता का धर्म, मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ किया मृतक का अंतिम संस्कार।

खाकी ने निभाया मानवता का धर्म, मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ किया मृतक का अंतिम संस्कार।

मालपुरा (टोंक) – आमजन के सुरक्षा कवच के साथ-साथ मानवता का धर्म भी मालपुरा पुलिस निभा रही है। आम तौर पर लोगों पर डंडे चटकाने के लिए जाने जाने वाली पुलिस का आज एक चेहरा ऐसा भी नजर आया जब एक लावारिस लाश मिलने पर और मृतक के परिजनों का पता नही लगने पर पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम क्रियाकर्म पुलिस द्वारा किया गया। शहरवासियों के द्वारा खाकी वर्दीधारियों के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने बताया कि 16 मई को पचेवर थाना सर्किल में अज्ञात वृद्ध की 2 दिन पुरानी लाश मिली थी। मृतक के परिजनों का पता लगाने पर भी पता नहीं लगने पर सीएचसी मालपुरा मे मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। खतना के आधार पर मृतक मुस्लिम समुदाय से होने पर मुस्लिम समाज के सहयोग से मालपुरा कब्रिस्तान मे पूर्ण विधि- विधान के बाद अंतिम क्रियाकर्म करवाया गया है।

Check Also

खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका …