बेखौफ नशे के सौदागर, खुलेआम हो रहा गांजे का अवैध काला कारोबार
मालपुरा (टोंक) – शहर में इन दिनों गांजे का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। शहर सहित गांव की गलियों में बिक रही नशीली वस्तुएं युवाओं की जिंदगी तबाह कर रही हैं। शहर में जगह-जगह खुलेआम पुलिस-प्र – प्रशासन के आंख के नीचे गांजे की बिक्री हो रही है। शहर के गली मोहल्लों में गांजा आसानी से मुहैया हो रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन धृतराष्ट्र की भूमिका में मशरूफ है है। यही वजह है कि गांजे का अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद हैं। गांव-गांव तक फैला यह व्यापार तेजी लोगों के बीच नशा बांट रहा हैं। नशे के इस अवैध व्यापार को रोकने के लिए नारकोटिक्स एक्ट बनाया गया है, लेकिन पुलिस व आबकारी विभाग गांजे की बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं। आलम यह है कि इसके गिरफ्त में युवा वर्ग चपेट में आता जा रहा है। हालत यह है कि मालपुरा शहर में बस स्टैंड पर गोली बिस्किट की दुकान पर भी गांजे की पुड़िया आसानी से मिल जाती है। वही इस साइलेंट किलर गांजे को पीने के लिए तम्बाकू रहित सिगरेट जैसा दिखने वाला पेपर पाइप जिसे गोगो के नाम से जाना जाता है। यह गोगो शहर में किसी भी पान की थडी पर आसानी से मिल जाता है। वही ट्रक स्टैंड क्षेत्र की बात करे तो कॉल ड्रिंक की दुकान पर देर रात तक देशी शराब से लेकर अंग्रेजी शराब तक बेखौफ बेची जा रही है।