स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ने किया मालपुरा पालिका क्षेत्र का दौरा, महंगाई राहत शिविरों का किया औचक निरीक्षण।
मालपुरा (टोंक) – स्वायत्त शासन विभाग निदेशक ह्रदेश कुमार शर्मा आज मालपुरा नगरपालिका क्षेत्र के दौरे पर रहे। निदेशक ने मालपुरा नगरपालिका क्षेत्र में नगरपालिका की ओर से बनाई गई सीसी सड़कों का निरीक्षण किया तथा राज्य सरकार की ओर से नगरपालिका क्षेत्र में तीन स्थानों पर चलाए जा रहे स्थाई महंगाई राहत शिविरों का औचक निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों को राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं में अपना पंजीयन करवाने का आह्वान किया।
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ने केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर के सभागार में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राजपाल बुनकर सहित नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने, प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को पट्टे जारी करने के निर्देश दिए।
निदेशक ने महंगाई राहत शिविर में नगरपालिका क्षेत्र में 90% लक्ष्य अर्जित करने पर प्रशंसा व्यक्त की। इसके बाद निदेशक ने अविकानगर संस्थान का भ्रमण करते हुए तीर्थ नगरी डिग्गी पहुंच श्री कल्याणजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
निदेशक ने मालपुरा में पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी के आवास पर पहुंचकर पालिकाध्यक्ष के चाचाजी का गत दिनों निधन होने पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजपाल बुनकर, पूर्व पालिकाध्यक्ष आशा नामा, पालिका उपाध्यक्ष पवन मेहन्दवास्या, महावीर नामा, डीआर छोगालाल गुर्जर सहित कर्मचारियों की ओर से स्वायत शासन विभाग निदेशक का स्वागत किया गया।