Breaking News

महंगाई राहत केम्प में 86.20 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया।

महंगाई राहत केम्प में 86.20 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया।

मालपुरा 10 मई 2023 – बुधुवार को नगरपालिका मालपुरा द्वारा बस स्टेण्ड, नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कार्यालय नगरपालिका परिसर, संचालित महंगाई राहत स्थायी केम्प का राजपाल बुनकर अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका मालपुरा द्वारा औचक निरीक्षक किया एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों को पंजीकरण कीट का वितरण भी किया गया।

अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका मालपुरा द्वारा आयोजित केम्पों में अब तक गैस सिलेण्डर योजना में 2016 लाभार्थी, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना 100 यूनिट में 5082 लाभार्थी, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना 2000 यूनिट में 180 लाभार्थी, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूट पैकेट योजना में 5227 लाभार्थी, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1489 लाभार्थी, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना में 1212 लाभार्थी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3019 लाभार्थी, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वाथ्य बीमा योजना में 6030 लाभार्थी, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 6030 में लाभार्थी, कामधेनू बीमा योजना में 2582 लाभार्थी कुल 32867 लाभार्थियों का पंजीकरण किया जाकर 86.20 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।

नगरपालिका मालपुरा द्वारा केम्पों के लिये माकुल व्यवस्थाऐं राज्य सरकार की थीम के अनुसार करवायी गई है। जिसकी जिला कलेक्टर द्वारा भी सराहना करते हुए अन्य अधिकारियों को भी नगरपालिका मालपुरा के अनुसार केम्पों में व्यवस्थाऐं करवाये जाने हेतु आदेशित किया गया था।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …