Breaking News

टोंक में महंगाई राहत कैंप में अब तक 5,33,924 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी।

टोंक में महंगाई राहत कैंप में अब तक 5,33,924 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी।

टोंक, 7 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। जिले में 24 अप्रैल से शुरू महंगाई राहत कैंपों में अब तक 5,33,924 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी हुए हैं। इनमें से 5,32,041 यानी 99.6 फीसदी कार्ड मुद्रित कर लाभार्थियों को सौंपे भी किए जा चुके हैं।

जिला प्रशासन से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक टोंक जिले में हर महंगाई राहत कैंप में औसतन 4,684 कार्ड जारी हुए हैं। प्रत्येक परिवार को औसतन 5 कार्ड मिले हैं। महंगाई राहत कैंपों से जिले के 1,09,772 परिवार लाभान्वित हुए हैं। इस तरह हर कैंप में औसतन 963 परिवारों को लाभ मिला।

टोंक जिले में महंगाई राहत कैंपों में अब तक 10 जन कल्याणकारी योजनाओं के कुल 5,33,924 कार्ड जारी किए गए हैं। उल्‍लेखनीय है कि परिवार का कोई भी सदस्‍य इन दस जन कल्‍याणकारी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, प्रत्येक के लिए 93,644 लाभार्थियों का पंजीयन हो चुका है। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 45,309 और मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 71,176 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी हुए हैं। मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 4,479, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 78,902 तथा मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 54,489 लाभार्थियों का पंजीयन कर उन्हें गारंटी कार्ड वितरित किए गए हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 43,007, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 40,494 और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8,780 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए हैं।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …