Chief Editor
काले हिरण के सींग के अवशेष को कब्जे में रखने पर बन्ने सिंह बन्जारा (कबाडी) को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मालपुरा (टोंक) – मालपुरा थानाधिकारी भूराराम खिलेरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि राजर्षि राज आई०पी०एस० जिला पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशानुसार एंव राकेश बैरवा अति० पुलिस अधीक्षक मालपुरा, सुशील मान वृताधिकारी पुलिस वृत मालपुरा के निर्देशन में थाना हाजा पर स्पेशल टीमों का गठन कर ईलाका कस्बा मालपुरा मे कबाडीयो पर दबिश व निगरानी बदमाशान के दोरान अजमेर रोड पर स्थित कबाडी के गोदाम से वन्य जीव काले हिरण के सींग के अवशेष अवैध रूप से बरामद होने पर आरोपी बन्ने सिह पुत्र कॅवर पाल जाति बन्जारा उम्र 36 साल निवासी चबराना थाना डिग्गी जिला टोंक को प्रकरण सख्या 156 / 2023 धारा 51 वन्य जीव (संरक्षण) अधि0 1972 में गिरफतार किया गया। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।
राजस्थान लाइव न्यूज 24 Latest Online Breaking News