बुजुर्गों का सहारा बन रहे महंगाई राहत कैंप।
टोंक, 2 मई। राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैंप शुरू किए गए हैं। ये कैंप वृद्धजनों समेत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को संबल दे रहे हैं। टोंक में काफला बाजार की बर्फ वाली गली में रहने वाले 70 वर्षीय असद अली ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में पंजीकरण करवाया। असद अली ने कहा कि आम आदमी पर महंगाई से त्रस्त है। इस बढ़ती महंगाई से जनता को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से न्यूनतम 1,000 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन, फूड पैकेट और हर महीने 100 यूनिट निःशुल्क बिजली जैसी योजनाएं शुरू करना काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा, ’मेरे कोई पुत्र नहीं है। मैं वृद्ध होने के बावजूद आरा मशीन चलाता हूं। मैं इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देता हूं।’