संत समाज ने दी गहलोत सरकार को चेतावनी।
जल्द मालपुरा को करे जिला घोषित वरना संत करेंगे उग्र आंदोलन।
मालपुरा (टोंक) – प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने जब से 19 नए जिलों की घोषणा की है तब से संपूर्ण प्रदेश में जगह-जगह जिला बनाने की मांग को लेकर उग्र आंदोलन धरने प्रदर्शन व आमरण अनशन आम जनता के द्वारा किया जा रहा है टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में भी लगभग 45 दिनों से आम जनता के द्वारा उग्र आंदोलन किया जा रहा है मालपुरा में पूर्व में तीन नवीन को द्वारा और पूर्व विधायक के द्वारा मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन किया गया मालपुरा टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के सर्व समाज द्वारा रोजाना मुख्यमंत्री और राम लुभाया कमेटी के नाम ज्ञापन सौंपा गए वही मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर संत अन्नपूर्णा उर्फ अंकित कुमार द्वारा लगातार 14 दिन से आमरण अनशन किया जा रहा है।
संत अन्नपूर्णा के समर्थन में भारत के कोने-कोने से मालपुरा में संत समाज के आने का सिलसिला शुरू हो गया है कल शनिवार को अयोध्या और बनारस से मालपुरा में अनशन कारी संत के पास संत समाज समर्थन देने के लिए आया संतों ने मालपुरा को जिला बनाने की मांग करते हुए गहलोत सरकार को चेतावनी दी कि गहलोत सरकार जल्द मालपुरा को जिला घोषित करें अन्यथा भारत देश के कोने कोने से लाखों की तादात में संत समाज मालपुरा में आकर डेरा डालेगा और उग्र आंदोलन किया जाएगा इस दौरान खटीक समाज के राष्ट्रीय संघ अमित भारती महाराज देवली महंत भूत गिरी महाराज नागा बाबा काल गिरी नागा बाबा हरी गिरी नागा बाबा सोनू गिरी नागा बाबा राम गिरी पूरी गिरी महाराज मिर्जापुर बनारस आनंद दास महाराज हनुमान गढ़ी अयोध्या ने मालपुरा आकर अनशन कार्य संत अन्नपूर्णा का मालपुरा जिला बनाओ की मांग को लेकर भरपूर समर्थन किया वही राजस्थान सरकार देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना शुक्रवार को मालपुरा पहुंचकर अनशन कारी संत से मिले आवा 9 संत व मालपुरा वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब दूदू जैसी पंचायत जिला बन सकती है तो मालपुरा क्यों नहीं अवाना ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक की निष्क्रियता के कारण मालपुरा जिला नहीं बन पाया गहलोत सरकार अवाना ने आश्वासन दिया कि मैं स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर मालपुरा को जिला बनाने की मांग पुरजोर तरीके से करूंगा इस अवसर पर अखिल भारतीय परिषद के जिला अध्यक्ष महावीर बडगूजर छोटू भारती भगवान सहाय चावला योगेश नई नाडी रजनीश मेहंदवास राज गुर्जर नंदकिशोर सैनी प्रेम कमर विमला चौधरी सहित अन्य मालपुरा वासी रहे उपस्थित