Breaking News

टोंक की रुखसाना को मिली घर के बजट में राहत।

टोंक की रुखसाना को मिली घर के बजट में राहत
टोंक, 25 अप्रैल। बढ़ती महंगाई ने घरेलू बजट बिगाड़ दिया है मगर राज्य सरकार की जनकल्याण की विभिन्न योजनाएं प्रदेश की आधी आबादी के लिए अपने बजट को पटरी पर लाने में राहत बनकर आई हैं। टोंक में धन्ना तलाई की रहने वाली रुखसाना का महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकरण हुआ है। वह कहती हैं, मेरे पति मेहनत-मजदूरी करते हैं। परिवार की माली हालत बहुत अच्छी नहीं है। महंगाई दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे दौर में महंगाई से राहत के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की तरफ से उठाए गए कदम बहुत सराहनीय हैं। मैं उनकी तहेदिल से शुक्रगुजार हूं।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …