Breaking News

जिले के सभी नगर निकायों में 24 अप्रैल से महंगाई राहत शिविर

जिले के सभी नगर निकायों में 24 अप्रैल से महंगाई राहत शिविर

टोंक, 22 अप्रैल।

जिले के सभी नगर निकायों में महंगाई राहत शिविरों और प्रशासन शहरों के संग अभियान का 24 अप्रैल से आगाज होगा। निवाई नगर पालिका में वार्ड 2 के सामुदायिक भवन में 24 व 25 अप्रैल को महंगाई राहत शिविर आयोजित होगा जिसमें वार्ड 1 एवं 2 के निवासी हिस्सा ले सकेंगेे। नगर पालिका कार्यालय में 27, 28 अप्रैल व 1 मई को वार्ड 3, 4 व 35 के लिए कैंप लगेगा। इसी तरह अग्रवाल धर्मशाला में 4 व 5 मई को आयोजित कैंप में वार्ड 5 व 6 के निवासी कैंप में आकर योजनाओं का लाभ उठा सकते है। पहाड़ी चुंगी नाका स्थित सामुदायिक भवन में 8 व 9 मई को वार्ड 7 एवं 8 और 11 व 12 मई को वार्ड 9 एवं 10 के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ऑफिस में वार्ड 11, 12 व 13 के लिए 15, 16 एवं 17 मई को कैंप लगेगा। घाटी वाले बालाजी के मंदिर मंे कैंप 18 व 19 मई को लगेगा जिसमें वार्ड 14, 15 एवं 16 के बाशिंदे शिरकत कर सकेंगे। अंबेडकर सामुदायिक भवन में वार्ड 17 एवं 18 के लिए 23 व 24 मई, वार्ड 21 एवं 34 के लिए 25 व 26 मई और वार्ड 19 एवं 33 के लिए 30 व 31 मई को कैंप आयोजित होंगे। इसी प्रकार भगत सिंह कॉलोनी के आदर्श स्कूल में 1 व 2 जून को कैंप लगेगा जिसमें वार्ड 20 व 30 के निवासी भाग ले सकेंगे। सिंधी धर्मशाला में 7 व 8 जून को आयोजित कैंप में वार्ड 22 व 23 के नागरिक हिस्सा ले सकेंगे। इसी प्रकार गंगा-जमना गार्डन के बाहर 12 व 13 जून को वार्ड 24 एवं 27 के लिए कैंप लगेगा। श्याम मंदिर प्रांगण में 15 व 16 जून को कैंप आयोजित होगा जो वार्ड 25 व 26 के लोगों के लिए होगा। इसी तरह दीनदयाल कॉलोनी के कानूनगो स्कूल में वार्ड 28 व 29 के लिए 22 व 23 जून को कैंप आयोजित किया जाएगा। अंबेडकर सर्किल पर 28 एवं 30 जून को वार्ड 31 व 32 के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित होंगे।
इसी प्रकार टोडारायसिंह नगरपालिका में वार्ड 1 के लिए अग्रवाल धर्मशाला में 24 एवं 25 अप्रैल को महंगाई राहत कैंप और प्रशासन शहरों के संग अभियान आयोजित होगा। वार्ड 2 में कैंप 26 एवं 27 अप्रैल को अंबेडकर भवन में लगेगा। वार्ड 3 में 28 अप्रैल एवं 1 मई को मालियान धर्मशाला में कैंप आयोजित होगा। विजय सिंह मेमोरियल स्कूल में 2 एवं 3 मई को आयोजित कैंप में वार्ड 4 के बाशिंदे शिकरत कर सकेंगे। शिव मंदिर खाल का ढाबा में 4 एवं 5 मई को वार्ड 5 के लिए शिविर लगेगा। वार्ड 6 के लिए रेबारी बाबा चौक स्थित सामुदायिक भवन में 6 मई एवं 8 मई कैंप आयोजित होगा। दादू दयाल आश्रम में 9 एवं 10 मई को आयोजित कैंप में वार्ड 7 के निवासी हिस्सा ले सकेंगे। फॉरेस्ट चौकी में 11 एवं 12 मई को वार्ड 8 के लिए कैंप लगेगा। महलों का चौक स्थित सामुदायिक भवन में वार्ड 9 के लिए 15 मई एवं 16 मई को कैंप आयोजित किया जाएगा। खंडेलवाल धर्मशाला में 17 एवं 18 मई को आयोजित कैंप में वार्ड 10 के बाशिंदे शिरकत कर सकेंगे। अंबेडकर भवन में 19 मई एवं 23 मई को वार्ड 11 के लिए कैंप आयोजित किया जाएगा। औद्योगिक स्कूल में 24 एवं 25 मई को लगने वाले कैंप में वार्ड 12 के निवासी हिस्सा ले सकेंगे। अंबेडकर भवन में वार्ड 13 के लिए 26 एवं 27 मई को कैंप आयोजित होगा। बुद्ध सागर रोड स्थित अंसारी सराई में वार्ड 14 के लिए 29 एवं 30 मई तथा वार्ड 15 के लिए 31 मई व 1 जून को कैंप का आयोजन किया जाएगा। रैगरान मोहल्ले के सामुदायिक भवन में वार्ड 16 के लिए 2 एवं 5 जून तथा वार्ड 17 के लिए 6 व 7 जून को कैंप आयोजित होगा। जैन भवन में 8 एवं 9 जून को वार्ड 18 के लिए और 12 एवं 13 जून को वार्ड 19 के लिए कैंप लगेगा। ब्रह्माणी माता स्थित सामुदायिक भवन में वार्ड 20 के लिए 14 एवं 15 जून तथा वार्ड 21 के लिए 16 एवं 19 जून को कैंप आयोजित किया जाएगा। देशवाली मोहल्ले के पंचायती नोहरा में वार्ड 22 के लिए 20 एवं 21 जून तथा वार्ड 23 के लिए 22 एवं 23 जून को कैंप आयोजित होगा। गुच्छी मोहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में 26 व 27 जून को आयोजित कैंप में वार्ड 24 के निवासी शिरकत कर सकेंगे। फुट्यादेवरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 28 एवं 30 जून को वार्ड 25 के लिए कैंप आयोजित होगा।
इसी प्रकार मालपुरा नगर पालिका में ट्रक स्टैंड स्थित सिंधी धर्मशाला में 24 व 25 अप्रैल को वार्ड 1 एवं 2 के लिए तथा 27 व 28 अप्रैल को वार्ड 3 एवं 4 के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित होगा। वार्ड 5 स्थित राजकीय उच्च बालिका विद्यालय में 1 व 2 मई को वार्ड 5 एवं 6 के लिए और 3 व 4 मई को वार्ड 7 व 8 के लिए कैंप लगेगा। पंचायती धर्मशाला में वार्ड 9 व 10 के लिए 8 एवं 9 मई, वार्ड 11 व 12 के लिए 11 व 12 मई, वार्ड 13 व 14 के लिए 15 व 16 मई को महंगाई राहत कैंप आयोजित होगा। नगर पालिका कार्यालय में वार्ड 15 व 16 के लिए 17 व 18 मई, वार्ड 17 व 18 के लिए 23 एवं 24 मई को कैंप लगेगा। इसी प्रकार आयुर्वेदिक औषधालय के पास स्थित राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्ड 19 व 20 के लिए 25 व 26 मई, वार्ड 21 व 22 के लिए 29 एवं 30 मई, वार्ड 23 एवं 24 के लिए 31 मई एवं 1 जून को कैंप आयोजित किया जाएगा। इसी तरह राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाउन नंबर 5 में 5 व 6 जून को लगने वाले कैंप में वार्ड 25 व 26 के निवासी हिस्सा ले सकते हैं। इसी प्रकार पुरानी तहसील स्थित सामुदायिक भवन में वार्ड 27 के लिए 8 एवं 9 जून को कैंप आयोजित होगा। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्र में वार्ड 28 व 33 के लिए 13 एवं 14 जून को कैंप लगेगा। इसी तरह आदर्श नगर स्थित हनुमान जी की बगीची में 20 एवं 21 जून को लगने वाले कैंप में वार्ड 29 व 30 के निवासी भाग ले सकेंगे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टाउन नंबर 4 में 23 एवं 26 जून को कैंप लगेगा जिसमें वार्ड 31 व 32 के बाशिंदे हिस्सा लेकर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय में वार्ड 34 व 35 के लिए 28 एवं 30 जून को महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …