जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित
टोंक, 22 अप्रैल।
जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पीएचसी पर सभी एसी, कूलर एवं पंखों को दुरूस्त रखें। साथ ही, मरीजों एवं उनके परिजनों को वॉटर कूलर के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएं। चिकित्सालय में आने वाले मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर बेहतर उपचार सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जिला कलेक्टर ने सभी बीसीएमएचओ को बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमानुसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी दिनों में डिकॉय ऑपरेशन जिले के हर ब्लॉक में करने पर जोर दिया। जिला कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 की स्थिति को लेकर समीक्षा की। साथ ही, ऑक्सीजन प्लांट की जांच समय-समय पर करने के निर्देश दिए। जिससे समय रहते किसी भी खराबी को दूर किया जा सके।
जिला कलेक्टर ने जिले में मौसमी बीमारियों को लेकर भी सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस अग्रवाल को मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना में समय पर एंट्री नहीं करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की चिकित्सा विभाग से संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं में खराब परर्फोमंेस वाले चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण करंे।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारियों को बुकिंग बढ़ाने पर जोर दिया। ताकि चिकित्सालय के भौतिक संसाधनों को बढ़ाया जा सके।
जिला कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव, एएनसी रजिस्ट्रेशन, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की प्रगति, शुद्ध के लिए युद्ध की प्रगति, कोविड टीकाकरण की समीक्षा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम गतिविधियों की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा, संक्रामक बीमारी, असंक्रामक बीमारी की समीक्षा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की। बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खान, डॉ. अशोक कुमार यादव सहित ब्लॉक के बीसीएमएचओ एवं सीएचसी इंचार्ज उपस्थित रहे।