Breaking News

24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होंगे महंगाई राहत कैंप

24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होंगे महंगाई राहत कैंप।

टोंक, 17 अप्रैल। राज्य सरकार जनकल्याण की अपनी विभिन्न योजनाओं तथा राज्य के वित्त वर्ष 2023-24 के बजट प्रावधानों को प्रदेश के हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए पूरे राज्य में 24 अप्रैल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन करेगी। टोंक जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो दिवसीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इनके अलावा जिलेभर में 43 जगहों पर स्थायी कैंप भी लगाये जाएंगे। शिविरों का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा।

टोंक उपखंड में शिविरों की आयोजन तिथि
जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि इन शिविरों का आयोजन टोंक उपखंड की ग्राम पंचायत मंडावर में 24 व 25 अप्रैल, हथौना में 26 व 27 अप्रैल, देवली व भाची में 28 व 29 अप्रैल को होगा। इसी तरह पराना में 1 व 2 मई, देवपुरा में 3 व 4 मई, सोरण में 8 व 9 मई, अरनिया केदार में 10 व 11 मई, बरौनी में 15 व 16 मई, सांखना में 17 व 18 मई, छान में 23 व 24 मई, घास में 25 व 26 मई, लवादर में 29 व 30 मई को शिविर आयोजित होंगे। वहीं काबरा में 1 व 2 जून, ताखोली में 5 व 6 जून, दाखियां में 7 व 8 जून, भरनी में 9 व 10 जून, पालड़ा में 12 व 13 जून, डारडा हिंद में 14 व 15 जून, चंदलाई में 16 व 17 जून, सोनवा में 19 व 20 जून, अरनियामाल में 21 व 22 जून, बमोर में 23 व 24 जून, हरचंदेड़ा में 26 व 27 जून, लांबा/मेहंदवास में 28 व 29 जून को महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उपखंड की सभी ग्राम पंचायतों मंे कैंप भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों में आयोजित होंगे।

उनियारा में शिविर आयोजन का कार्यक्रम

जिला कलेक्टर ने बताया कि उनियारा उपखंड की ग्राम पंचायत फूलेता में 24 व 25 अप्रैल, बिलासपुर में 27 व 28 अप्रैल, ढिकोलिया में 29 व 30 अप्रैल को शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह मोहम्मदगढ़ में 1 व 2 मई, खातोली में 4 व 5 मई, देवली में 6 व 7, पचाला में 8 व 9, रिजोदा में 11 व 12, श्योराजपुरा मंे 13 व 14, गोठड़ा मंे 15 व 16, चौरु में 18 व 19, हैदरीपुरा में 20 व 21, खेलनिया में 22 व 23, सूथड़ा में 25 व 26, मोहम्मदपुरा में 27 व 28, आमली में 29 व 30 मई को महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ककोड़ में 1 व 2 जून, रूपवास में 3 व 4 जून, पायगा में 5 व 6 जून, झुण्डवा में 8 व 9 जून, रूपपुरा में 10 व 11 जून, बनेठा में 12 व 13 जून, पलाई/कचरावता में 15 व 16 जून, रानीपुरा/बोसरिया में 17 व 18 जून, खोहल्या/बालीथल में 19 व 20 जून, पाटोली/बिलोता में 22 व 23 जून, सुरेली/कुण्डेर में 24 व 25 जून, अलीगढ़/उखलाना में 26 व 27 जून एवं सोप/मण्डावरा में 29 व 30 जून को शिविरों का आयोजन होगा।
देवली में इन तिथियों को लगंेगे शिविर
जिला कलेक्टर ने बताया कि देवली उपखंड की ग्राम पंचायत जूनियां में 24 व 25 अप्रैल, निवारिया में 27 व 28 अप्रैल, चांदली में 29 व 30 अप्रैल को शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह बंथली में 1 व 2 मई, संथली में 4 व 5 मई, पनवाड़ में 6 व 7 मई, सांवतगढ़ में 8 व 9 मई, सीतापुरा में 11 व 12 मई, राजकोट में 13 व 14 मई, हिसामपुर में 15 व 16 मई, बीजवाड़ में 18 व 19 मई, आंवा में 20 व 21 मई, ख्वासपुरा में 22 व 23 मई, गुराई में 25 व 26 मई, बालून्दा मंे 27 व 28 मई, चंदवाड़ में 29 व 30 मई को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार बीसलपुर मुकाम रतनपुरा में 1 व 2 जून, राजमहल में 3 व 4 जून, चारनेट/घाड़ में 5 व 6 जून, देवीखेड़ा/टोकरावास में 8 व 9 जून, चांदसिंहपुरा/गैरोली में 10 व 11 जून, धुवांकला/देवड़ावास में 12 व 13 जून, कासीर/देवली गांव में 15 व 16 जून, नगरफोर्ट/रामसागर में 17 व 18 जून, मालेड़ा/नासिरदा में 19 व 20 जून, थांवला/पोल्याड़ा में 22 व 23 जून, कनवाड़ा/डाबरकलां में 24 व 25 जून, बड़ौली/गांवड़ी में 26 व 27 जून, टोडा का गोठड़ा/दूनी में 29 व 30 जून को महंगाई राहत शिविरांे का आयोजन होगा।

निवाई में शिविर आयोजन की तिथियां
जिला कलेक्टर ने बताया कि निवाई उपखंड की ग्राम पंचायत दत्तवास में 24 व 25 अप्रैल, सैदरिया खुर्द में 27 व 28 अप्रैल, नोहटा में 29 व 30 अप्रैल को शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह बस्सी में 1 व 2 मई, भरथला में 4 व 5 मई, पलेई में 6 व 7 मई, पहाड़ी में 8 व 9 मई, सिंदरा में 11 व 12 मई, नटवाड़ा में 13 व 14 मई, खंडवा में 15 व 16 मई, सिरस मेें 18 व 19 मई, बिड़ोली में 20 व 21 मई, सुनारा में 22 व 23 मई, चतुर्भुजपुरा में 25 व 26 मई, डांगरथल में 27 व 28 मई, राहोली में 29 व 30 मई को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार खणदेवत में 1 व 2 जून, लुहारा/करेड़ा बुजुर्ग में 3 व 4 जून, हनुतिया बुजुर्ग/चनानी में 5 व 6 जून, अरनियां/श्रीरामपुरा में 8 व 9 जून, झिलाय/खिड़गी में 10 व 11 जून, मुण्डिया/गुंसी में 12 व 13 जून, बड़ा गांव/सिरोही में 15 व 16 जून, चैनपुरा/ढाणी जुगलपुरा में 17 व 18 जून, दहलोद/ललवाड़ी में 19 व 20 जून, तुर्किया/हिंगोनिया में 22 व 23 जून, बहड़/जामडोली में 24 व 25 जून, रजवास/सीदड़ा में 26 व 27 जून, जोधपुरिया/वनस्थली में 29 व 30 जून को महंगाई राहत शिविरांे का आयोजन होगा।
टोडारायसिंह में शिविर आयोजन का कार्यक्रम
जिला कलेक्टर ने बताया कि टोडारायसिंह उपखंड की ग्राम पंचायत उनियाराखुर्द में 24 व 25 अप्रैल, मोर भाटियान में 27 व 28 अप्रैल एवं मोर में 29 व 30 अप्रैल को शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह कुहाड़ा बुजुर्ग में 1 व 2 मई, खरेड़ा में 4 व 5 मई, रिण्डल्या रामपुरा में 6 व 7 मई, संवारिया में 8 व 9 मई, गणेती में 11 व 12 मई, मूण्डियाकलां में 13 व 14 मई, मांदोलाई में 15 व 16 मई, बरवास में 18 व 19 मई, बासेड़ा में 20 व 21 मई, दत्तोब में 22 व 23 मई, छानबास सूर्या में 25 व 26 मई, थड़ोली में 27 व 28 मई, कूकड़ में 29 व 30 मई को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार पंवालिया में 1 व 2 जून, इंदोकिया में 3 व 4 जून, बोटूंडा में 5 व 6 जून, कंवरावास में 8 व 9 जून, अलियारी में 10 व 11 जून, मेहरू में 12 व 13 जून, हमीरपुर में 15 व 16 जून, बस्सी में 17 व 18 जून, दाबड़दुंबा में 19 व 20 जून, गोपालपुरा में 22 व 23 जून, भांसू में 24 व 25 जून, भांवता/लक्ष्मीपुरा में 26 व 27 जून एवं लांबाकलां/बावड़ी में 29 व 30 जून को महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जायेंगे।
उपखंड मालपुरा में इन तिथियों को आयोजित होंगे शिविर
जिला कलेक्टर ने बताया कि मालपुरा उपखंड की ग्राम पंचायत आंटोली में 24 व 25 अप्रैल, मोरला में 27 व 28 अप्रैल, आवड़ा में 29 व 30 अप्रैल को शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह नगर में 1 व 2 मई, पचेवर में 4 व 5 मई, पारली में 6 व 7 मई, बरौल में 8 व 9 मई, मलिकपुर मंे 11 व 12 मई, गनवर में 13 व 14 मई, राजपुरा में 15 व 16 मई, कुराड़ में 18 व 19 मई, कचौलिया में 20 व 21 मई, कांटोली में 22 व 23 मई, सिंधोलिया में 25 व 26 मई, बागड़ी में 27 व 28 मई एवं लांबाहरिसिंह में 29 व 30 मई को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार देवल में 1 व 2 जून, झाड़ली में 3 व 4 जून, रिण्डलिया बुजुर्ग मंे 5 व 6 जून, इंदोली में 8 व 9 जून, टोरडी/तिलांजू में 10 व 11 जून, डूंगरीकलां/कड़ीला में 12 व 13 जून, कलमण्डा/चबराना में 15 व 16 जून, लावा/धोली में 17 व 18 जून, डिग्गी/देशमा में 19 व 20 जून, सितारामपुरा/सोडा बावड़ी में 22 व 23 जून, सोडा/चैनपुरा में 24 व 25 जून, किरावल/चावडिया में 26 व 27 जून, चांदसेन/बृजलालनगर में 29 व 30 जून को महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जायेंगे।
पीपलू में इन तिथियों को लगेंगे शिविर
जिला कलेक्टर ने बताया कि पीपलू उपखंड की ग्राम पंचायत बोरखंडीकलां में 24 व 25 अप्रैल, काशीपुरा में 27 व 28 अप्रैल, बगड़वा में 29 व 30 अप्रैल को शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह लोहरवाड़ा में 1 व 2 मई, कुरेड़ा में 4 व 5 मई, गहलोद में 6 व 7 मई, झिराना में 8 व 9 मई, डारडा तुर्की में 11 व 12 मई, नानेर में 13 व 14 मई, नाथड़ी में 15 व 16 मई, चौगाई में 18 व 19 मई, कठमाणा में 20 व 21 मई, डोडवाड़ी में 22 व 23 मई, पीपलू में 25 व 26 मई, प्यावड़ी में 27 व 28 मई, बगड़ी में 29 व 30 मई को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार हाड़ीकलां में 1 व 2 जून, जौंला में 3 व 4 जून, संदेड़ा में 5 व 6 जून, पासरोटिया में 8 व 9 जून, निमेड़ा में 10 व 11 जून, जंवाली में 12 व 13 जून, बनवाड़ा में 15 व 16 जून, रानोली में 17 व 18 जून और सोहेला में 19 व 20 जून को महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …