आगामी सफाई कर्मचारी भर्तियों में वाल्मीकि समाज को दे प्राथमिकता – शशि गोयर
जयपुर-
आज 16 मार्च को स्वायत – शासन विभाग जयपुर में राष्ट्रीय सफाई आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केंद्रीय राजयमंत्री अंजना पंवार ने वाल्मीकि समाज संगठनों के पदाधिकारियो की मीटिंग बुलाई। जिसमे डीएलबी निदेशक ह्रदेश शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में आगामी सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक चर्चा हुई और वाल्मीकि महासभा के प्रदेश महासचिव शशी गोयर ने मालपुरा नगरपालिका मे आरटीआई कार्यकर्त्ताओ को सूचना नहीं देने, ठेकेदार के अधीन सफाई कार्य करने वाले कर्मचारियों को भर्ती मे नियुक्ति देने, आगामी सफाई भर्ती मे वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने सहित मालपुरा पालिका मे संस्थापन शाखा रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं होने सहित कई विषयों पर चर्चा की। जिस पर निदेशक ने सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। उसके बाद सफाई आयोग की । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंवार ने निदेशक के साथ पैदल चलकर सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई और कहा ज़ब आपके डीएलबी के सामने इतनी गंदगी पड़ी है तो पूरे राजस्थान का क्या हाल होगा। वाल्मीकि महासभा के प्रदेश सचिव शशि गोयर ने दी जानकारी ।