Breaking News

दोषियों को 7 दिवस में गिरफ्तार करने की मांग, बोर्ड परीक्षाओं के बहिष्कार की दी चेतावनी

दोषियों को 7 दिवस में गिरफ्तार करने की मांग, बोर्ड परीक्षाओं के बहिष्कार की दी चेतावनी

मालपुरा (टोंक) –

संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति मालपुरा के बैनर तले कल दिनांक 15 मार्च को इंदोली प्रधानाचार्य रामूलाल जाट के साथ कुछ लोंगों द्वारा की गई मारपीट के विरोध में आज उपखंड अधिकारी मालपुरा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि रामूलाल जाट के साथ की गई मारपीट के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करके सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। साथ ही दी चेतावनी यदि 7 दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं की गई तो समिति द्वारा नए आंदोलन के रूप में बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार भी किया जा सकता है। ज्ञापन देने वालों में राजस्थान शिक्षक संघ प्राथमिक माध्यमिक से जतन लाल जाट, हंसराज चौधरी, भागीरथ चौधरी, राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील से रामनारायण चौधरी, गोपाल लाल जाट अशोक माली, जोड़ मल, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय से बनवारी लाल वर्मा, प्रबोध शिक्षक संघ से जय राम जाट, शिक्षक संघ सियाराम से रमेश शर्मा लालचंद शर्मा पी ई ई ओ धर्मेंद्र जैन, महेंद्र शर्मा, महिला शिक्षिकाएं प्रियंका, मीनाक्षी, जानकी, कैलाशी, माया आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …