Breaking News

अभियान चलाकर अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही करें- अतिरिक्त जिला कलेक्टर

जिला स्तरीय जनसुनवाई
अभियान चलाकर अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही करें- अतिरिक्त जिला कलेक्टर

टोंक, 16 मार्च।

माह के तीसरे गुरुवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित हुई। जनसुनवाई में भूमि विवाद, अतिक्रमण, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने, पीएम आवास, विद्युत बिल, पेयजल आपूर्ति, कदमी रास्ता खुलवाने सहित विभिन्न जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र राहत प्रदान करने निर्देश दिए गए। जनसुनवाई मंे मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ी। उन्होंने जनसुनवाई में आए प्रकरणों की जानकारी ली तथा अधिकारियों को प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में ग्राम बहड़ के ग्रामवासियों ने पेयजल लाइनों में अवैध कनेक्शन से जल आपूर्ति सुचारू नहीं होने की शिकायत की। एडीएम ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल को अभियान चलाकर अवैध नल कनेक्शनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जलदाय विभाग लोगों की पेयजल समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रो-एक्टिव रहे। साथ ही, टोंक शहर के बृज विहार, शिव शक्ति नगर, बजाज नगर, सिद्धार्थ नगर के लोगों ने बीसलपुर परियोजना का पेयजल उपलब्ध कराने की गुहार लगाई।
नगर परिषद टोंक द्वारा पट्टा प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए टैगोर केंपस निवासी मधु शर्मा, बहीर के मोहम्मद साबिर, अन्नपूर्णा सोरण रोड़ के नंद किशोर ने प्रार्थना पत्र दिए। एडीएम ने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता राकेश शर्मा को पट्टों प्रकरणों का निस्तारण कर परिवादियों को राहत देने के निर्देश दिए। अतिक्रमण से संबंधित प्रकरणों में खसरा नंबर 5698 गैर मुमकिन पाल में वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर टोंक शहर की मिश्रा कॉलोनी निवासियों ने शिकायत की। एडीएम ने सहायक वन संरक्षक को मौका देखकर अतिक्रमण हटाकर संबंधित अतिक्रमी के विरुद्ध कार्यवाही करने पर जोर दिया। इसी तरह ग्राम सदापुरा तहसील टोडारायसिंह के रामलाल बैरवा ने मोहल्ले में आने वाले मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। एडीएम ने उपखंड अधिकारी टोडारायसिंह को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया।।जनसुनवाई में उपखंड अधिकारी टोंक गिरधर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …