मांगे कोई रिश्वत तो विधायक को व्हाट्सएप नम्बर पर दे सूचना तुरन्त होगा समस्या का समाधान
मालपुरा (टोंक) – किसानों से अगर कोई रिश्वत मांगे तो अब उन्हें रिश्वत देने की कोई जरूरत नही है। केवल मोबाइल से विधायक को सूचना देनी होगी और समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। विधायक कन्हैया लाल ने किसानों को लेकर एक वॉट्सएप नंबर जारी किया है। मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी की इस अनोखी पहल की हर जगह तारीफ हो रही है। किसानों के काम समय से हो और किसान भाइयों को समस्या का सामना न करना न पड़े इसलिए विधायक ने यह व्हाट्सएप नम्बर जारी किया है।मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने वाट्सएप नंबर 7740905752 जारी करते हुए बताया है कि यदि कोई किसान बैंक से केसीसी बनाता है और उस किसान से कोई भी रिश्वत मांगता है या कार्य में विलंब करता है या किसान की जमीन के मूल्य से कम रुपए की केसीसी बनाता है तो पूरा मामला वाट्सएप नंबर 7740905752 पर भेजें। उसी समय तुरंत किसी व्यक्ति को भेजकर किसानों का हक उनको दिलाया जाएगा। फिर भी यदि अधिकारी या कर्मचारी नहीं मानता है तो उस पर कार्रवाई होगी। किसानों के लिए विधायक ने इस अनोखी पहल की शुरुआत की है। ध्यान रहे इस नंबर पर पूरे मामले को वाट्सएप ही करना है। फोन नहीं उठाया जाएगा।