Breaking News

ग्राम लावा में हुई नकबजनी का किया पर्दाफाश दो मुल्जिम गिरफ्त्तार

ग्राम लावा में हुई नकबजनी का किया पर्दाफाश दो मुल्जिम गिरफ्त्तार

मालपुरा (टोंक) –

राजर्षि राज वर्मा आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला टोंक के आदेशानुसार व राकेश कुमार बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक मालपुरा के निर्देशन में तथा सुशील मान वृत्ताधिकारी, वृत्त मालपुरा के निकटतम सुपरविजन में मन थानाधिकारी कप्तान सिंह पुलिस थाना डिग्गी के नेतृत्व में थाना हाजा से विशेष टीम का गठन कर अथक प्रयास व आधुनिक तकनिकी साधनों की सहायता से ईलाका थाना डिग्गी के ग्राम लावा में दिनांक 13-14 फरवरी 2023 की रात्री को लाखों रुपयों के जेवरात व नगदी की हुई नकबजनी का किया पर्दाफाश तथा प्रकरण संख्या 30/2023 धारा 457, 380 भादस में मुल्जिमान कानाराम मोग्या व श्योराज मोग्या को दिनांक 03.03.2023 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान ने दौराने पूछताछ अन्य कई चोरियां कारित करना स्वीकार किया है। मुल्जिमान पी सी रिमाण्ड पर है।

विशेष भूमिका

1. गंगदेव कानि 961 पुलिस थाना डिग्गी जिला टोंक 2. राधामोहन कानि 70 पुलिस थाना डिग्गी जिला टोंक 3. मोहम्मद इस्माईल कानि 90 स्पेशल टीम सीओ सर्किल मालपुरा

Check Also

मालपुरा में रेरा की खुली धज्जियां! प्रशासन की मिलीभगत या राजनीतिक संरक्षण का खेल?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor मालपुरा में रेरा की खुली धज्जियां! प्रशासन की …