Breaking News

प्रशिक्षणार्थी संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण को पहुंचाए अपने अपने राज्यों के किसानों तक- डॉ. तोमर

प्रशिक्षणार्थी संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण को पहुंचाए अपने अपने राज्यों के किसानों तक- डॉ. तोमर
मालपुरा (टोंक) – केद्रीय भेड़ एवम ऊन अनुसन्धान संस्थान, अविकानगर में आज बुधवार को राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान, हैदराबाद (MANAGE) के द्वारा प्रायोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (8 से 22 फरवरी, 2023) का समापन सर्टिफिकेट वितरण के साथ हुआ। इसमे 25 प्रशिक्षणार्थी भारत देश के 9 राज्यों एवं एक पोंडिचेरी केंद्रशाषित प्रदेश के वेटेनरी सर्जन व वेटरनरी कॉलेज के प्रोफेसर भाग लेकर अविकानगर संस्थान के वैज्ञानिकों के व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान की उन्नत तकनीक ज्ञान से  लाभान्वित हुए। निदेशक डॉ अरुण कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की संस्थान से प्राप्त हुई जानकारी को अपने अपने राज्यों के भेड़ पालक किसानो को भी उपलब्ध कराए।
15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वयक डॉ गणेश सनावने, प्रधान वैज्ञानिक एवम सह समन्वयक डॉ. सत्यवीर सिंह डांगी, वैज्ञानिक एवं डॉ दुष्यंत कुमार शर्मा वैज्ञानिक ने सफलता पूर्वक करने पर निदेशक ने बधाई व आभार प्रकट किया। संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. आर. एस. भट्ट ने भी सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थिति संस्थान के सभी विभाग के हेड / इंचार्ज डॉ एफ. ए. खान, डॉ सत्यवीर सिंह डांगी, डॉ अजय कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आइबी कुमार एवं डॉ राजेंद्र आदि ने भाग लेकर सभी प्रशिक्षणार्थियों से अपने प्रशिक्षण का फीडबैक लिया ओर उनकी सभी प्रश्न का जबाब दिया। मिडिया प्रभारी डॉ अमर सिंह मीना ने दी जानकारी।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …