Breaking News

बच्चों में कुपोषण एवं महिलाओं में एनीमिया से बचाव को लेकर किया जा रहा है जागरूक

बच्चों में कुपोषण एवं महिलाओं में एनीमिया से बचाव को लेकर किया जा रहा है जागरूक।

टोंक, 21 फरवरी।

जिले में आयोजित स्नेह एवं सुपोषण शिविर में चार विभागों एवं भामाशाहों के सहयोग से बच्चों में कुपोषण एवं महिलाओं में एनीमिया को लेकर जागरूक किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता, चिकित्सा एवं पंचायती राज विभाग समन्वय बनाकर इन शिविरों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहें हैं। इसमें भामाशाहों का सहयोग भी लिया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों का वजन, लंबाई, बच्चों को दी जाने वाली दैनिक डाईट चार्ट, स्वास्थ्य, सुपोषित आहार के बारे में अभिभावकों को सलाह एवं जागरुक किया जा रहा है। महिला अधिकारिता विभाग ग्राम पंचायत में एक वर्ष से छोटी बालिकाओं के बेटी जन्मोत्सव का आयोजन कर बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओं योजना की जानकारी प्रदान कर रहा है। साथ ही, इंदिरा महिला शक्ति कार्य दल ने महिला अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे- उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सैनेटरी पेड्स वितरण, इंदिरा गांधी उद्यम प्रोत्साहन योजना, शिक्षा सेतु से महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। शिविर में चिकित्सा विभाग कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को विभिन्न पोषण कमियों को दूर करने के लिए अल्बेंडाजोल, आयरन फेलक सिरप, जिंक कैल्शियम एवं मल्टीविटामीन देने की व्यवस्था तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से शिविरों में सभी बच्चों का गहन चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार कर रहा हैं। साथ ही, बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं की एनीमिया जांच कर उन्हें बचाव के तरीके भी बताये जा रहे है। ग्राम पंचायत के सभी परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जोड़ने तथा प्रधानमंत्री जनआयुषमान योजना के लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराई जा रही है। पंचायती राज विभाग आईईसी गतिविधियां एवं सुपोषण सामग्री की व्यवस्था कर रहा है।
टोरडी में बेबी किट का किया वितरण
सुपोषण स्नेह शिविर के तहत मंगलवार को तहसील मालपुरा की ग्राम पंचायत टोरडी में शिविर का आयोजन कर अतिकुुपोषित और कुपोषित बच्चों को गुड़-चने का नाश्ता देने के बाद 11 बजे दूध एवं मीठा दलिया खिलाया गया। महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मैरिंगटन सोनी ने बताया कि शिविर में विभाग की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही, 2 साल तक की बच्चियों को बेबी किट वितरित किये गये। कार्यक्रम में आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षक शबनम सिद्विकी, माया शर्मा, पिंकी शर्मा, एवं महिला अधिकारिता विभाग मालपुरा की सुपरवाईजर प्रियंका सहित आदि उपस्थित रहीं।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …