Breaking News

आशा सहयोगिनियों को बैग व रजिस्टर देकर बढ़ाया मनोबल।

आशा सहयोगिनियों को बैग व रजिस्टर देकर बढ़ाया मनोबल।
टोंक, 15 फरवरी।
देवली ब्लॉक की पीएचसी राजमहल के उपस्वास्थ्य केंद्र गांवडी की एएनएम उषा कुमारी ने अपने उपस्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत आशा सहयोगिनी निराशा गुर्जर और सुनीता वैष्णव को बैग, पेन व रजिस्टर देकर उनका मनोबल बढ़ाया। एएनएम उषा कुमारी ने बताया कि आशा सहयोगिनीयां स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभाग की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओ में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इस अवसर पर आशा सहयोगिनी ने कहा कि एएनएम द्वारा दिए गए पारितोषिक से उन्हें काफी संबल प्राप्त हुआ है।

Check Also

खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल ?

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor खसरा विवाद की आड़ में टूटी सड़क, पालिका …