Breaking News

पशु विज्ञान केंद्र अविकानगर द्वारा पशुपालक प्रशिक्षण शिविर आयोजित।

पशु विज्ञान केंद्र अविकानगर द्वारा पशुपालक प्रशिक्षण शिविर आयोजित।

टोंक, 10 फरवरी।

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से संचालित पशु विज्ञान केंद्र अविकानगर टोंक द्वारा शुक्रवार को ग्राम भगवानपुरा में स्वच्छ दुग्ध उत्पादन का खाद्य एवं पोषण सुरक्षा में महत्व विषय पर पशुपालक प्रशिक्षण शिविर डॉ. मदन मोहन माली के निर्देशन में आयोजित किया गया। केंद्र के डॉ. रोहित कुमार तिवाडी ने बताया कि स्वच्छ दूध हानिकारक जीवाणु, धूल के कण, गोबर, बाल, मिट्टी, कचरा, सूखा चारा, रसायन रहित होता है। शिविर में पशुपालकों को स्वच्छ दूध उत्पादन, डिप्थीरिया, टीबी, दस्त, गैस्ट्रोएन्टराइटिस, ब्रूसेलोसिस आदि रोगों की जानकारी दी गई।

Check Also

कृषि एवं पशुपालन में किसान नवीन तकनीक अपनाएं : प्रो. एस.पी. सिंह बघेल

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर …