Breaking News

राजकीय महाविद्यालय में कैरियर जागरुकता एवं मोटिवेशनल सेशन आयोजित

राजकीय महाविद्यालय में कैरियर जागरुकता एवं मोटिवेशनल सेशन आयोजित

टोंक, 10 फरवरी।

राजकीय महाविद्यालय टोंक में बुधवार को कैरियर गाइडेंस, प्लेसमेंट सेल एवं इनक्यूबेशन सेल के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर जागरूकता के लिए मोटिवेशनल सेशन आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल बैरवा ने बताया कि महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों के लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बीए एवं एमए फाइनल के विद्यार्थी अपनी जॉब का चयन कर सकते है। इस अवसर पर डॉ. एस आशा ने कहा कि कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के माध्यम से विद्यार्थी मार्गदर्शन प्राप्त कर अपना भविष्य निर्धारित करें। इस अवसर पर डॉ. महेश कुमावत, डॉ. अजय कुमार मीना, डॉ. नरेंद्र कुमार चंदेल, डॉ. रजनी तसीवाल आदि उपस्थित रहें।

Check Also

घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, वार्ड 2 की कालबेलिया बस्ती में बीएलओ ने भरे परिगणना प्रपत्र

🔊 Listen to this Gopal NayakChief Editor घर-घर जाकर किया जा रहा SIR का कार्य, …