मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान ने छात्र छात्राओं को गर्म स्वेटर किये वितरित।
लाम्बाहरिसिंह (टोंक) –
किसी जरूरतमंद की मदद करके उसके चेहरे पर जो मुस्कान आती हे,वो संतोष किसी पीड़ित कमजोर की मदद करके ही प्राप्त किया जा सकता हैं।मालपुरा उपखण्ड के राजस्व ग्राम गुलगांव में मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान मालपुरा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के जरूरत मंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर,वितरित किया। जिससे स्वेटर पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई, प्रधानाध्यापक गोपाल लाल जाट ने संस्थान के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि मानवता और परोपकार के लिए किए गए कार्य हमें जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने संस्थान के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल अनुकरणीय है
।संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष नोरत मल वर्मा ने छात्र छात्राओं से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पुछकर शैक्षणिक स्तर की जानकारी ली व बच्चों को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया,संस्थान सचिव संजय कुमार पाराशर ने बताया की हाड कंपकंपाती कड़ाके की ठंड को देखते हुए संस्थान ने जरूरतमंद छात्र छात्राओं को गर्म स्वेटर का वितरण किया है।
उन्होंने कहा कि संस्थान सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में हमेशा अग्रणी रहती है। इस दोरान संस्थापक अध्यक्ष नोरत मल वर्मा,सचिव संजय कुमार पाराशर, संस्था प्रधान गोपाल लाल जाट,चित्रकार रमाकांत शर्मा,अध्यापक राजेंद्र गुर्जर, रामगोपाल धाकड़, रामअवतार जाट, ऋतुराज ,अध्यापिका सुशिला बाहेती सहित छात्र छात्राएं ,कई लोग उपस्थित रहे।