Breaking News

अविकानगर संस्थान में गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

अविकानगर संस्थान में गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

मालपुरा (टोंक) –

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थान केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे आमंत्रित अतिथि रामकुमार वर्मा, SDM मालपुरा ने मुख्य अतिथि के रूप में सपरिवार भाग लिया। साथ में विशिष्ट अतिथियों सुशील मान, DYSP मालपुरा, प्रिंसिपल गिरधर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालपुरा आदि ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का डॉ. अरुण कुमार तोमर, निदेशक ने संस्थान निर्मित शॉल व ऊन के गुलदस्ते से स्वागत किया।

समाज सदन अविकानागर की ओर से निदेशक एवम पूनम तोमर का भी स्वागत किया गया। 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर आयोजित किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में अविकानागर संस्थान के केंद्रीय विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, समाज सदन, लेडीज क्लब आदि की ओर से नन्हे मुन्ने स्कूल के बच्चों ने भाग लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अविकानागर संस्थान के सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों व दर्शकों ने लिया भरपूर आनन्द लेते हुए मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि SDM मालपुरा एवम निदेशक अविकानागर ने भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये दी तथा सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को शानदार प्रस्तुती के लिए उत्साहवर्धन कर धन्यवाद दिया।

कल 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के अवसर पर निदेशक अविकानागर ने मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए झंडारोहन किया। निदेशक तोमर ने अपने सभी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संस्थान हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। साथ ही वर्तमान में संस्थान के क्रियाकलापों को विस्तार से उल्लेख करते हुए देश के प्रधानमंत्री के सपनो का भारत आत्मनिर्भर भारत में हर देश वासियों को पूरा योगदान देकर देश का नाम विश्व में रोशन करने की अपील अपने कर्मचारियों से की। अविशान भेड़ द्वारा संस्थान का मान बढ़ाने एवम किसान के बीच कैसे इसकी मांग बढ़ती जा रही है।

इसको निदेशक मोहदय ने संस्थान की बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए सभी साथी वैज्ञानिक को निरंतर इस पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के पशु भेड़, बकरी व खरगोश के माध्यम से हम आने वाले समय में देश के लोगो को रोजगार देकर मांस की पैदावार बढ़ा सकते हैँ। निदेशक ने बताया कि संस्थान के ऊनत नस्ल के पशु की किसानो में मांग को पूरा करने में संस्थान द्वारा पुरे प्रयास किये जा रहे हैँ।

ओर देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार हमारे संस्थान के पशुओ के माध्यम से कैसे अपनी आजीविका कमा सकते हैँ को विस्तार पूर्वक बताया तथा अंत में बताया कि भविष्य में भेड़ पालन एक अच्छे स्टार्ट का रूप लेता जा रहा है। जिसमे बड़े बड़े लोग अपना पैसा लगा रहे है। इस दिशा में भी संस्थान प्रशिक्षण, ऊनत भेड़ के पशुओ का चयन, आवास, पोषण आदि की जानकारी भी समय समय पर देश के लोगो तक पहुंच रहा है।

संस्थान के सभी कर्मचारियों के काम की भरपूर प्रशंसा करते हुए, आगे भी अपने बेस्ट संस्थान हित में देने की गुजारिश की। अंत में निदेशक ने संस्थान में 25 वर्ष पुरे करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए, सांस्कृतिक संध्या में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देते हुए उत्साह वर्धन किया।

प्रोग्राम की समापन के बाद अविकानागर के सभी कर्मचारियों ने निदेशक डॉ अरुण कुमार के मार्गदर्शन में 16-16 ओवर का क्रिकेट मैच का आयोजन किया। जिसको सभी अविकानागर वासियो द्वारा आनंद लिया गया। अंत में निदेशक  ने दोनों दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले अपने सभी साथियो का धन्यवाद एवम आभार प्रकट किया।

Check Also

गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों के शुभारंभ करने में व्यस्त…?

🔊 इस खबर को सुने Gopal NayakChief Editor गन्दगी से जनता हुई त्रस्त, पालिकाध्यक्ष प्रतिष्ठानों …